

रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! में 03 अगस्त 2025।
शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बाजारों, मुख्य चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ पैदल गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में संचालित इस अभियान का उद्देश्य आमजन में विश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा करना है। पुलिस टीमों ने गश्त के दौरान लोगों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन पर भी विशेष ध्यान दिया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अम्बेडकरनगर पुलिस अपराध पर नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मुख्य बिंदु:
सभी थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त
भीड़भाड़ वाले बाजारों और मुख्य चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित कराया गया। आमजन में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत करने पर जोर।