

सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 21 निर्धन परिवार की बेटियों की शादी की तैयारी!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! के बसखारी में प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर शरद यादव ने ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ मिलकर आगामी 3 नवंबर को सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 21 निर्धन परिवार की बेटियों की शादी शाही अंदाज में करने की तैयारी शुरू कर दी है।
ट्रस्ट के द्वारा विगत कई वर्षों से तमाम सामाजिक कार्यों के साथ सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 21 गरीब परिवार की बेटियों की शादी शाही अंदाज में कराई जाती रही है। ट्रस्ट के द्वारा अब तक कुल 63 गरीब बेटियों के हाथ पीले कराये जा चुके हैं।
ट्रस्ट के द्वारा आगामी 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में गरीब बेटियों को जीवन यापन के लिए गृह उपयोगी 21 वस्तुएं भी उपहार स्वरूप ट्रस्ट उपलब्ध कराते हैं।
ट्रस्ट के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते हुए 55 गरीब महिलाओं को रोजगार सृजन हेतु सिलाई मशीन का वितरण किया जा चुका है। इसके
अलावा, ट्रस्ट के द्वारा 26 गरीब बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, कोरोना जैसी महामारी में लोगों में सैनिटाइजर, अनाज किट वितरण सहित कई अन्य सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं।