अम्बेडकरनगर के थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर कनौढ़ा में एक 24 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान
रवि कुमार पुत्र हरिशचंद्र निवासी ग्राम फतेहपुर कनौढ़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का दावा है कि रवि के दोस्तों ने उसकी हत्या की है। रवि 15 जुलाई की शाम करीब 4:30 बजे गांव के ही दो दोस्तों के साथ निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने अंदाजा लगाया कि वह दोस्तों के घर रुक गया होगा, लेकिन दो दिन बीतने के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने 17 जुलाई को थाना अलीगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस को शक है कि रवि के दोस्तों का इसमें हाथ हो सकता है, क्योंकि उन्होंने बार-बार बयान बदले हैं। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सकती है।
उक्त घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है, जहां गांव सहित दूर-दराज से नात-रिश्तेदार शोक संवेदना में पहुंचे हैं। वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, क्योंकि मृतक रवि घर का अकेला कमाने वाला था। पुलिस जांच में जुटी हुई है,
और जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। परिजनों और ग्रामीणों को न्याय मिलने की उम्मीद है। इस दुखद घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर है।