अंबेडकरनगर ! जिले में पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को धूमिल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो जहां एक घटना सामने आई है। अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित
देखे वीडियो 👇
सुल्तानपुर हाईवे पर बने “सेठ द ढाबा” में गुरुवार देर रात चार पुलिसकर्मियों ने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया और ढाबा संचालक के साथ मारपीट की।
बीती गुरुवार रात करीब 10:30 बजे सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (UP-19-7713) से पहुंचे पुलिस लाइन में तैनात चार पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे।
वे सीधे ढाबे के एसी हॉल में घुसे और वहां बैठते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने मेजों पर जोर-जोर से हाथ पटकने के साथ कुर्सियां गिरा दीं। सिगरेट पीते समय स्टाफ को भी अपशब्द कहे।
बाइट आलोक रंजन त्रिपाठी 👇
ढाबा संचालक आलोक रंजन त्रिपाठी ने जब शांति बनाए रखने की विनती की और समझाया कि हॉल में अन्य ग्राहक भी मौजूद हैं, तो उनमें से एक पुलिसकर्मी मंजीत
सिंह व अन्य ने अभद्र भाषा में गालियां देनी शुरू कर दीं। विरोध करने पर चारों पुलिसकर्मियों ने मिलकर ढाबा संचालक की पिटाई कर दी और उनकी शर्ट तक फाड़ दी।
एसपी केशव कुमार ने गंभीरता से मामले को लेते हुए चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पीड़ित आलोक रंजन त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामला विभागीय जांच में है, और उच्चाधिकारी स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जिन पर कानून व्यवस्था का जिम्मा है, जब वही कानून तोड़ने लगें, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित हो पाएगी।