अम्बेडकरनगर ! थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए बैंक धोखाधड़ी के मामले में अभियुक्ता श्रीमती शीला देवी पत्नी मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया है।
श्रीमती नम्रता दूबे शिशिर कुमार, निवासी ग्राम फूलपुर जमुनीपुर, जिला अंबेडकर नगर बैंक आफ बड़ौदा शाखा मालीपुर अम्बेडकरनगर की खाता धारक हैं।
दिनांक 30-10-2024 को खाता धारक श्रीमती नम्रता दूबे उपरोक्त द्वारा लिखित शिकायत दिया गया कि उनके खाते में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हेराफेरी कर अवैध रूप से धन निकासी की गई है।
थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.07.2025 समय करीब 07.34 बजे ग्राम शाहपुर कुरमौल थाना कोतवाली टाण्डा
जनपद अम्बेडकरनगर से अभियुक्ता श्रीमती शीला देवी पत्नी मुन्ना कुमार निवासी शाहपुर कुरमौल थाना टाण्डा जनपद-अम्बेडकरनगर उम्र करीब 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
आधार कार्ड के हेरफेर के कारण, श्रीमती शीला देवी को श्रीमती नम्रता दूबे के खाते तक पहुंच मिल गई। इसके बाद श्रीमती शीला देवी ने
आशीष कुमार यादव के ग्राहक सेवा केंद्र से थंब इम्प्रेशन का उपयोग करते हुए दिनांक 03-01-2024 से 28-05-2024 के बीच ₹ 8,01,000 नगद और अन्य धनराशि विभिन्न खातों में स्थानांतरित कर निकाली
गिरफ्तार अभियुक्ता श्रीमती शीला देवी के खिलाफ पहले से ही एक मामला दर्ज है: मुकदमा अपराध संख्या – 16/2025 धारा 316(5),336(3),3(5) बीएनएस थाना कोतवाली टाण्डा अम्बेडकरनगर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विवेक कुमार मिश्र, कांस्टेबल अमित मौर्य और महिला कांस्टेबल कल्पना शामिल थे।