रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा त्वरित कार्यवाही कर साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के ₹54406/- साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा त्वरित कार्यवाही
शिकायतकर्ता विपलेश कुमार पुत्र रामकृपाल वर्मा ग्राम शेखूपुर पो0 अशरफपुर मजगवा जलालपुर अम्बेडकरनगर द्वारा NCRP PORTAL शिकायत संख्या 23110240120072 दर्ज कराई गई,
जिसमें वादी द्वारा क्रेडिट कार्ड संबंधी फ्रॉड के बारे में अवगत कराया गया। साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते में फ्रॉड की 54406/- रुपये की धनराशि वापस कराई गई।
इस सफलता के लिए शिकायतकर्ता एवं उसके परिजनों ने साइबर क्राइम थाना अंबेडकर नगर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। किसी अनजान व्यक्ति से खाते की व्यक्तिगत जानकारी
साझा न करें। खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में 1930 पर कॉल करें व cybercrime.gov.in शिकायत पंजीकृत करते हुए शिकायत संख्या के साथ अपने नजदीकी थाने में संपर्क करें।



