अम्बेडकरनगर ! के थाना कोतवाली टांडा क्षेत्र अंतर्गत बीती रात्रि 09 मई को एक युवक की ग्राम पकरी भोजपुर नहर पर लाठी-डंडों और ईट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान संजय यादव पुत्र श्रीनाथ यादव उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम पकरी भोजपुर के भुल्लू का पुरवा जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई है।
पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए हत्या
संजय यादव बीती रात्रि 09 मई 2025 को बरियावन में स्थित एक मैरिज हॉल में विवाह कार्यक्रम में गया था, जहां अचानक राज यादव अपने साथियों के साथ पहुंचा
और संजय यादव को जबरन वाहन में उठाकर ले गया। जिसके बाद राज यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर संजय यादव की लाठी-डंडों और ईट-पत्थर से मार कर मरा जानकर छोड़कर भाग निकले।
हालांकि संजय यादव जीवित था और उसने अपने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी और परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया जहां आनन-फानन में पुलिस ने पहुंचकर
संजय यादव को राजकी महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में इलाज के लिये भर्ती कराया इलाज के दौरान संजय की मृत्यु हो गई हालांकि संजय यादव ने जीवित अवस्था में अपना बयान दर्ज करा चुका था और फोन पर परिजनों को भी पूरी घटना के सम्बन्ध में बताया था।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। एडिशनल एसपी विशाल पाण्डेय पश्चिमी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुरानी रंजिश का मामला
प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार, संजय यादव और राज यादव के बीच पुरानी रंजिश थी। और बीती 06 मई 2025 को ग्राम पकरी भोजपुर के
भुल्लू का पुरवा में एक विवाह कार्यक्रम में संजय यादव और उसके साथियों ने राज यादव को पेड़ में बांधकर मारा-पीटा था, जिसके बाद राज यादव ने संजय यादव को
जान से मारने की धमकी दी थी और इस तरह घटना को अंजाम दिया हालांकि परिजनों की तहरीर पर टांडा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
और जांच में जुट गई है। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या करने वाला अपराधी हिस्ट्रीशीटर है जिसके ऊपर विभिन्न थानों में कई मामले में अपराध दर्ज है।
बहरहाल मृतक संजय यादव अपने पीछे एक लड़का और एक लड़की और पत्नी को छोड़ गया संजय यादव के बेटे की उम्र लगभग 10 वर्ष का बताई गई और बेटी अभी छोटी है।




I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.