अम्बेडकरनगर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। थाना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र अंतर्गत गोहन्ना बाईपास के पास एक दर्दनाक घटना घटित हुई जहां ट्रैक्टर ड्राइवर का शव खेत में पाया गया,
घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि घटना के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है। और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
वही पुलिस ने ई बैट्री रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही जहां हम आपको बता दे बीते रविवार को ट्रैक्टर चालक से ई बैट्री रिक्शा में रगड़ लग गई थी।
जिसको लेकर मारामारी हुई और दूसरे दिन ट्रैक्टर ड्राइवर का शव खेत में पाया गया, जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
और घटना के सम्बन्ध फारेंसिक टीम सहित पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि ई बैट्री रिक्शा चालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है।
वही एडिशनल एसपी विशाल पाण्डेय पश्चिमी ने बताया की थाना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र अंतर्गत दोस्तपुर रोड पर गोहान्ना के निकट एक गेहूं के खेत में शव पाया गया।