रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अम्बेडकरनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उ०प्र० राज्य विधिक सेवा
प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लान ऑफ एक्शन 2024-25 के अनुपालन में आयोजित किया गया था।
शिविर में श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
अम्बेडकरनगर ने महिला सशक्तीकरण, महिलाओं के अधिकार, और महिलाओं के हितार्थ कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दिन महिलाओं के प्रति आदर सम्मान, उनके अधिकारों, और उनकी उपलब्धियों को जानने के लिए मनाया जाता है।
इस वर्ष की थीम “तेजी से कदम बढाएं” है, जो हमें यह याद दिलाती है कि लैंगिक समानता को पाने के लिए प्रयासों को और तेज करने की आवश्यकता है। शिविर में महिलाओं को फल वितरण और नवजात शिशुओं को वस्त्रों का वितरण भी किया गया।