रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 50 हजार से अधिक वादों का निस्तारण किया गया।
इस आयोजन में जिला न्यायाधीश, अपर जिला जज, सिविल जज और अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण किया गया,
जिनमें सिविल, क्रिमिनल, राजस्व और बैंक से संबंधित वाद शामिल थे। इस आयोजन में वादकारियों और अधिवक्ताओं को भी शामिल किया गया था। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 7174 वादों का निस्तारण किया गया,
जिनमें से 17980 राजस्व वाद, 3938 विद्युत विभाग के वाद और 20770 अन्य विभागों के वाद शामिल थे। इसके अलावा, बैंकों द्वारा 749 वादों का निस्तारण किया गया और 4,87,50,418 रुपये का समझौता किया गया।
इस आयोजन के दौरान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 50611 वादों का निस्तारण किया गया है।
इसके अलावा, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 05, 06, 07 मार्च 2025 को आयोजित
लघु आपराधिक वादों (Petty Offence) की विशेष लोक अदालत में जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के समस्त मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा कुल 160 वाद निस्तारित किये गये हैं।