अंबेडकरनगर जनपद के थाना कोतवाली टाण्डा क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर के बिछौटियां की रहने वाली एक महिला ने नगर पालिका टांडा के वार्ड नंबर एक के सभासद मन्नू कन्नौजिया
और उसके दोस्त सतीश कन्नौजिया के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला थाना कोतवाली टाण्डा में दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि बीते लगभग छह माह पूर्व विश्वकर्मा पूजा के दिन मन्नू और सतीश ने
उसके साथ जबरन दुराचार किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। महिला ने बताया कि दोनों ने उसे धमकी दी कि यदि वह किसी को बताएगी, तो वे उसका वीडियो वायरल कर देंगे।
महिला की तहरीर पर कोतवाली टांडा में मामला दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जहां हम आपको बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अत्यंत गरीब परिवार से है।
और सभासद के घर से उसके घर में बिजली जलती थी महिला ने आरोप लगाया है कि एक उसके घर में बिजली नहीं जली थी जिसके लिए वह सभासद के घर गई थी जहां वो अपने साथी के साथ बैठकर शराब पी रहा था।
महिला को देखते ही उसने दरवाजा बंद कर दिया और बारी बारी से दोनों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया और वायरल करने की धमकी की वजह से कई बार महिला के साथ दुराचार किया वही
महिला का आरोप है की उसके गर्भ में पांच माह का बच्चा है इसलिए उसने थाना कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर सभासद और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी सूत्रों के हवाले से सभासद को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके दोस्त की पुलिस तलाश में जुटी है।