रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रवण क्षेत्र धाम में माननीय एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे तथा जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह ने भगवान शिव जी की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि श्रवण क्षेत्र धाम को उसकी पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए एक बड़े आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जा रहा है।
श्रवण क्षेत्र धाम का विकास
श्रवण क्षेत्र धाम को विकसित करने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:
– गेस्ट हाउस का निर्माण
– आधुनिक पंचायत घर का निर्माण
– नई पुलिस चौकी का निर्माण
– हवन, भंडारा आदि करने के लिए टीन सेड का निर्माण
– मुख्यमंत्री के विजन के अनुसार विकास
मुख्यमंत्री के विजन के अनुसार, श्रवण क्षेत्र धाम को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही, स्थानीय रोजगार का सृजन भी किया जा रहा है।
श्रवण क्षेत्र का महत्व
श्रवण क्षेत्र का घाट तीन नदियों से तमसा नदी, विसुही नदी तथा मडहा नदी के उद्गम का पौराणिक संगम स्थल है। यह स्थान श्रवण कुमार की तपोस्थली के रूप में भी प्रसिद्ध है।
श्रवश् क्षेश्रश्रवण क्षेत्र धाम का विकासत्र<span;>श्रवण क्षेत्राधिकारी