अम्बेडकरनगर ! जनपद के सभी क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मनाई गई शबे-ए- बरअत – वही शबे-ए-बरअत के दूसरे दिन प्रातः पांच बजें सरयू नदी तट के निकट अलीबाग़ रौज़े पर मैहफिल आयोजित की गई !
जिसके बाद पूरे दिन मैहफिल व मिलादा आयोजित हुआ और रात्रि तक चला यहां से विस्तार पूर्वक बताते चलें शबे-ए- बरअत के दूसरे दिन भोर में 12वें इमाम – इमामे-ए-आखेरूज़्ज़मा के वेलादत के अवसर पर
मोहल्ला हयातगंज निकट मदरसा कंज़ुल-उलूम स्थित शरीफ़ मंजि़ल में भी एक मैहफिल का आयोजन किया गया, जिसमें अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज व अंजुमन हुसैनिया रजि० मोहल्ला मीरानपुरा के सदस्यों ने भाग लिया। और सभी बारी बारी से अपने अपने अंदाज मे कसीदे पढ़े।
इसी तरह, रात्रि में ही मोहल्ला मीरानपुरा राजा मोहम्मद रज़ा कोठी इमामबारग़ाह मे भी महिलाओं ने मैहफिल व मिलाद का आयोजन किया। मोहल्ला हयातगंज, सकरावल शिया टोला सहित विभिन्न स्थानों पर मैहफिल,मिलाद का आयोजन किया गया।
वही शरीफ़ मंजि़ल में आयोजित मैहफिल में मुख्य रूप से उपस्थित रहें अंजुमन सिपाहे हुसैनी के सदर साजिद हुसैन, सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, सैय्यद फैज़ हसन,सैय्यद सईद हसन एडवोकेट, सैय्यद रेहान रज़ा आब्दी,
सैय्यद हसन, मोहम्मद अली सल्लमहू, ज़ामिन, रज्जब अली, सैय्यद दावर हुसैन मुज्जन भाई, सिब्बतैन, इसरार हुसैन, शाकिर हुसैन नम्मू भाई, सैय्यद शफी हसन, सैय्यद आबिद हुसैन, सद्दू, कज्जू भाई सहित दोनों अंजुमनों के सभी सदस्य मौजूद रहे।




Very good
Have a nice day ❤️
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.