अम्बेडकरनगर ! सरस्वती शिशु मंदिर टाण्डा में सन्त शिरोमणि रविदास जी की जयंती की पूर्व संध्या पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम बाबू और विशेष आमंत्रित अतिथि इंजीनियर धर्मेंद्र उपस्थित थे।
गोष्ठी की शुरुआत में माँ शारदे और सन्त रविदास जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्चन किया गया। इसके बाद प्रधानचार्य अर्जुन ने अतिथियों का परिचय करवाया।
श्याम बाबू ने कहा कि सन्त रविदास जी ने अपने भक्ति की शक्ति के बल पर भगवान का दर्शन करवाया और यह साबित किया कि भगवान भक्त के वश में होते हैं।
उन्होंने कहा कि सन्त रविदास जी ने समाज में विघटन पैदा करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई और समाज को जोड़ने का काम किया।
इंजीनियर धर्मेंद्र ने कहा कि महापुरुष का जन्म ही सर्व समाज के कल्याण के निमित्त होता है। उन्होंने कहा कि सन्त रविदास जी ने अपने कामों में व्यस्त
रहते हुए समाज के लिए काम किया। गोष्ठी के अंत में श्याम बाबू ने रामचरित मानस से जुड़े प्रश्नों के द्वारा उपस्थित लोगों के ज्ञान की क्षमता का आकलन किया।