रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकर नगर में महाकुंभ 2025 के माघी पूर्णिमा स्नान और अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने विभिन्न स्थलों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को निःशुल्क सूक्ष्म जलपान, मिष्ठान आदि का वितरण किया जा रहा है और उनके लिए सुगम आवागमन और यातायात की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाए और आम जनता और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।