रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर! जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स (स्वास्थ्य विभाग) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि टीकाकरण कार्यक्रमों का बेहतर संचालन सुनिश्चित किया जाए
और सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर टीकाकरण से आच्छादित किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संजय कुमार का स्थानांतरण ब्लॉक अकबरपुर से ब्लॉक भियांव में करने का निर्णय लिया।