रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर में पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार की संवेदनशीलता का एक अद्भुत उदाहरण सामने आया है। जब वे क्षेत्र भ्रमण पर थे,
तो अकबरपुर-टाण्डा रोड पर एक ऑटो ई-रिक्शा की नीलगाय से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ई-रिक्शे पर बैठी एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपनी स्कोर्ट कार से महिला को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। यह उनकी संवेदनशीलता और नागरिकों के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाता है।
इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार न केवल अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित हैं, बल्कि वे नागरिकों की सुरक्षा और सेवा के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं।