रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर! आज दिनांक 26.01.2025 को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर अंबेडकरनगर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय श्री राम सुलीन सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रीय गान किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद न्यायालय अंबेडकरनगर के
सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, एवं विद्वान अधिवक्तागण, एवं जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके अलावा, संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के महत्व को दर्शाने और देश के प्रति सम्मान और एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था।