रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टाण्डा अम्बेडकरनगर। जनपद की तहसील टाण्डा मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी डॉक्टर श्री शशिशेखर की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर रजिस्ट्री ऑफिस कार्यालय पर राजस्व अधिकारी रजिस्ट्रार श्री सत्येंद्र यादव की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाया गया।
साथ ही, देश की एकता और अखंडता पर शपथ ली गई।
इसी के साथ, नगर पालिका परिषद टाण्डा में चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने ध्वजारोहण किया।
और राष्ट्रगान गाया गया। अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार सिंह, टीएस शमशाद ज़ुबैर, आर आई राकेश कुमार गौरव, और नगर पालिका परिषद टाण्डा के समस्त
अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में देश की एकता व अखंडता पर संकल्प लिया गया। इस अवसर पर, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न
लोकतंत्रात्मक धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणराज्य बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के अंत में, एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई गईं।




I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.