रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय गान किया।
इसके उपरांत उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का संकल्प लिया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय तिरंगे के महत्व, महापुरुषों के बलिदान को याद करते हुए समाज को बेहतर बनाने एवं भारत देश को विश्व गुरु बनाने का संदेश दिया।
उन्होंने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री धर्मराज वर्मा को माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, राज्य सरकार की ओर से प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने वाले डीजीसी क्रिमिनल, तीन सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी आदि को सम्मानित किया गया।