रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र (एडीआर) के प्रावधान और लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विवाद समाधान की पारंपरिक पद्धति न्यायिक प्रणाली में मुकदमेबाजी एक लंबी प्रक्रिया है, जिससे न्याय मिलने में विलम्ब होता है और यह प्रक्रिया महंगी भी होती है।
उन्होंने बताया कि वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र (एडीआर) पारंपरिक अदालती कार्यवाही के बाहर बिना किसी सुनवाई के विवादों को सुलझाने और सौहार्दपूर्ण तरीके से विवादों को निपटाने की एक विधि है,
जो सख्त प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं से मुक्त है, लागत प्रभावी है और त्वरित न्याय प्रदान करती है। इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अब्दुल कैयूम, सदस्य अनामिका वर्मा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।