रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जिले के बी०एन० इण्टर कालेज में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत तीन दिवसीय
जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मॉ वीणवादिनी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पार्जन किया और खेल प्रतियोगिता के ध्वज को फहराया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में स्वास्थ्य एवं खेल के अटूट संबंध पर चर्चा की और खिलाड़ियों को अनुशासित एवं खेल के नियमों का पालन करते हुये खेलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में मा० विधायक विधान सभा कटेहरी श्री धर्मराज निषाद जी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी एवं वॉलीबाल विधा में सब जूनियर, जूनियर व सीनीयर वर्गों में बालक व बालिका श्रेणी के अन्तर्गत प्रतियोगिताए आयोजित करायी गयी। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार, मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।