रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! जिले के टांडा कोतवाली थाना क्षेत्र के चिंतौरा गाँव के पठनहिया में पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में घायल 20 वर्षीय युवक शहनवाज पुत्र जियाउद्दीन की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई।
इस मामले में टांडा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताते चलें मामूली बात पर हुई थी मारपीट सिर्फ एक बकरी ने पेड़ का पत्ता खां लिया था जिसको लेकर मृतक के पट्टीदारों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई।
जिसमें 20 वर्षीय नौजवान युवक बुरी तरह घायल हो गया था आनन-फानन में युवक को महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में भर्ती कराया गया था जहां से चिकित्सकों ने घायल युवक को लखनऊ रेफर कर दिया।
था बतादे लखनऊ में इलाज के बीच नौजवान युवक की मृत्यु हो गई। घटना थाना क्षेत्र कोतवाली टाण्डा की बताई गई जो ग्राम चिंतौरा पठनहिया का बताया गया जहां पर बीते दिन सोमवार की प्रातः समय लगभग 08 बजे की बीच की बताई जा रही है। जब बकरी ने पेड़ का पत्ता खां लिया था।
जिसके बाद विवाद बढ़ गया और पट्टीदारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया फिर क्या था जिसमें 20 वर्षीय नौजवान युवक शहनवाज पुत्र जियाउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसकी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई और परिजनों में मच गई चीख-पुकार जिसके बाद टांडा कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर
दो लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था युवक की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई और लगातार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करना शुरू कर दिया है। वही
टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत है आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी किया आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।