रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर ! राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर मिझौडा चीनी मिल में गन्ना दुलाई में प्रयुक्त वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, चीनी मिल के प्रबन्धक, यातायात पुलिस उपनिरीक्षक जय बहादुर यादव और अन्य स्टॉफ के सहयोग से 65 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाया गया।
और सड़क सुरक्षा के बारे में वाहन चालकों को जागरूक किया गया।चीनी मिल के प्रबन्धक को निर्देश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि जिस ट्रक व ट्रैक्टर पर रिफ्लेक्टर टेप न लगा हो, उस वाहन को गेट के अंदर प्रवेश न दिया जाए
और न ही उसके गन्ने की तौल की जाए। अन्यथा परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान, जिस वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप लगा होना नहीं पाया जाएगा,
उससे 10,000 रुपये का प्रशमन शुल्क वसूल किया जाएराष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के दृष्टिगत आज दिनांक 06.01.2025 को मिझौडा चीनी मिल में गन्ना दुलाई में प्रयुक्त वाहनों में
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा चीनी मिल के प्रबन्धक, यातायात पुलिस उपनिरीक्षक श्री जय बहादुर यादव व अन्य स्टॉफ के सहयोग से 65 वाहनों ट्रैक्टर व ट्रक पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाया गया एवं सड़क सुरक्षा के बारे में वाहन चालको को जागरूक किया गया।
मिझौडा चीनी मिल, अकबरपुर के प्रबन्धक / संचालक को इस आशय का निर्देश दिया गया, कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि जिस ट्रक व ट्रैक्टर पर रिफ्लेक्टर टेप न लगा हो उस वाहन को गेट के अन्दर प्रवेश न दिया जाये।
और न ही उसके गन्ने की तौल की जाये। अन्यथा परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान, जिस वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप लगा होना नहीं पाया जायेगा, उससे रु० 10,000/- (दस हजार रूपये) का प्रशमन शुल्क वसूल किया जायेगा।