रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! ज़िले की तहसील टाण्डा में साहिबज़ादे की शहादत के उपलक्ष्य में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस आयोजन में जिले के लगभग 512 लोगों ने हिस्सा लिया।
और अपनी जांच कराई। उन्हें गंभीर बीमारियों से जुड़े परामर्श भी दिए गए। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ के डॉक्टरों ने लोगों को उनकी बीमारी के बारे में गंभीरता से
बताने के साथ-साथ जरूरी दवाओं पर भी परामर्श दिया।
शिविर में बीपी, शुगर के अलावा वजन प्रबंधन और लंबाई से जुड़ी मुश्किलों को लेकर भी चिकित्सीय जांचें हुईं।
इसके अलावा शिविर में लोगों को जांच के आधार पर परामर्श देने के लिए न्यूरो, गैस्ट्रो समेत जनरल फिजीशियन विभाग से जुड़े चिकित्सकों की टीम भी मौजूद थी।
इस अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ व गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष श्री त्रिलोक सिंह जी ने कहा कि आज की जीवन शैली की वजह से आसानी से लोग शुगर और बीपी जैसी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ की कोशिश है कि लोगों को न केवल इन बीमारियों के बारे में जागरुक किया जाए बल्कि अच्छी चिकित्सा व्यवस्था से भी परिचित कराया जाए।