साहिल एजुकेशनल सोसाइटी के बैनर तले आगामी 13 दिसंबर को हंसवर में ऑल इंडिया मुशायरा!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
उत्तर प्रदेश शासन के उर्दू अकादमी के तत्वाधान व साहिल एजुकेशनल सोसाइटी के बैनर तले टांडा तहसील के हंसवर में आगामी 13 दिसंबर शुक्रवार को अखिल भारतीय मुशायरा होने जा रहा है।
यू.पी. के अम्बेडकरनगर में आगामी 13 दिसंबर को अखिल भारतीय मुशायरा आयोजित किया जाएगा। यह मुशायरा उत्तर प्रदेश शासन के उर्दू अकादमी के तत्वाधान में और साहिल एजुकेशनल सोसाइटी के बैनर तले आयोजित किया जाएगा।
इस मुशायरा में देश के प्रख्यात शायर डॉ. अना देहलवी, कविता शाहीन, प्रतिमा यादव, शगुफ्ता अंजुम, जमील खैराबादी, डॉ. जलीलुर रहमान, खुर्शीद हैदर, अज्म शाकरी, नासिर फ़राज़, करीमुद्दीन, नौशाद अनगढ़, मैकश आजमी,
डॉ. जमशेद, डॉ. आफताब अर्शी, इमरान फैज, साबिर, मजहर जमाल, सलीम दरियापुरी जैसे शायर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी डॉ. शशि शेखर सिंह और विशिष्ठ अतिथि बसखारी ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह होंगे।
बतादे यह मुशायरे उत्तर प्रदेश शासन के उर्दू अकादमी के तत्वाधान व साहिल एजुकेशनल सोसाइटी के बैनर तले टांडा तहसील के हंसवर में आगामी 13 दिसंबर शुक्रवार को अखिल भारतीय मुशायरा होने जा रहा है।
मुशायरा के सम्बन्ध में कन्वीनर समीउल्लाह सिद्दीकी ने बताया कि हंसवर स्थित नेशनल टेंट हाउस के पीछे प्रांगण में अयोध्या जनपद के निवासी जलाल सिद्दीकी के जेरे निगरानी होने वाले ऑल इंडिया मुशायरा आयोजित किया जाएगा।