उत्तर प्रदेश शासन का बड़ा फैसला: अतिक्रमण हटाने के लिए शुरू हुआ बुलडोजर का एक्शन!
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अतिक्रमण हटाया जाने को लेकर उत्तर प्रदेश शासन का बड़ा फैसला”अतिक्रमण स्वयं से न हटाने पर चला बुलडोजर,भरना पड़ेगा जुर्मानाः नगर पालिका प्रशासन की मुनादी के बाद चला बुलडोजर, मची हड़कंप
अम्बेडकरनगर ! 10 दिसंबर 2024 – उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, अम्बेडकरनगर जनपद में अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ा अभियान चलाया गया। नगर पालिका प्रशासन द्वारा विगत दिनों मुनादी कराई गई थी,
जिसमें अतिक्रमण करने वालों को स्वयं से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए आदेश निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में गरजा बुलडोजर जिसके तहत अम्बेडकरनगर जनपद सहित जनपद की नगर पालिका परिषद टाण्डा प्रशासन द्वारा।
विगत दिनों पूर्व में की गई मुनादी के बाद आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को उपजिलाधिकारी टाण्डा शशिशेखर,व उपजिलाधिकारी एवं नगर पालिका प्रभारी/अधिशाषी अधिकारी, सहित नगर पालिका परिषद टाण्डा के
अधिकारियों व कर्मचारियो ने क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार सिंह, व भारी पुलिस बल के साथ नगर पालिका के आसपास व स्टेट बैंक हयातगंज चौक घंटाघर, ज़ुबैर चौराहा छोटी बाज़ार काशमीरियां चौराहे तक मार्ग में पड़ने वाले अतिक्रमण व बेकार पड़े खम्भों को हटाया गया।
इस बीच दुकानों के सामने पटरियों पर रखे हुये सामानो को नगर पालिका प्रशासन ने पालिका ने जब्त कर पालिका के वाहन में रख लिया वहीं नगर पालिका परिषद टाण्डा प्रशासन के अधिकारियों का कहना है।
अतिक्रमण हटाने से पहले मुनादी करा दी गई थी लेकिन कुछ लोगों ने अपनी दुकानों के सामने नगर पालिका की पटरियों पर बड़े बड़े सामान रख कर अतिक्रमण कर रखा था इसलिए उनके सामानो को जब्त किया गया।
जिसका जुर्माना भरना पड़ेगा पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा अभी लगातार कई दिनों तक पूरे नगरक्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा आज की कार्रवाई से सड़क की पटरियों पर दुकानदार सामान नही रख्खेंगें साथ ही कहा गया।
यदि स्वयम से अतिक्रमण नही हटाए जाने पर बुलडोजर का एक्शन शुरू किया जाएगा। यहां से एक बार फिर से विस्तार पूर्वक बताते चलूं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गये निर्देश पर जनपद सहित जनपद के सभी नगरीय निकायों में अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके लिए सभी नगर पालिकाओं द्वारा पहले मुनादी कराई जा चुकी है। जिसमें लाउडस्पीकर के माध्यम से प्राचर प्रसार किया कर अतिक्रमण करने वालों को स्वयं से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं जिसमे ये भी कहा गया था अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई होगी।
और आज जिस किसी ने आदेश निर्देश का पालन नहीं किया उन लोगों पर कार्रवाई भी की गई जिसके रूप में सड़क की पटरियों पर रखें सामानो को जब्त किया गया है। वही नगर पालिका की इस कार्रवाई से काफी देर तक ज़ुबैर चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रही।
उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से मौजूद रहे उपजिलाधिकारी शशिशेखर, उपजिलाधिकारी नगर पालिका परिषद टाण्डा प्रभारी अधिशाषी अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार सिंह,
टीएस शमशाद ज़ुबैर, आर आई राकेश कुमार गौरव, आर आई सलमान खान, आर आई रामबाबू गुप्ता, सफाई नायक मोहम्मद अहमद, सफाई नायक मोहम्मद ईदरीस, मोहम्मद रब्बानी नगर पालिका के कर्मचारी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं भारी पुलिस बल मौजूद रहा।