एनटीपीसी टांडा ने आयोजित की दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! में एनटीपीसी टांडा द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय, बैवाना, अकबरपुर-अंबेडकर नगर में किया गया।
एनटीपीसी टांडा के सीएसआर के तहत दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन
एनटीपीसी टांडा द्वारा अपने
नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय, बैवाना, अकबरपुर-अंबेडकर नगर में किया गया।
यह आयोजन दिनांक 05 और 06 दिसम्बर को आयोजित हुआ, जिसका समापन समारोह आज हुआ| इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. हरिओम पांडेय, सदस्य, उत्तर प्रदेश विधान परिषद, किया|
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. हरिओम पांडेय ने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में खेलों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वे मंडलीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, भोलेन्द्र प्रताप सिंह, एनटीपीसी टांडा से निष्ठा सिंह, अधिकारी, सीएसआर एवं नितिन कुमार जैन, अधिकारी आर एंड आर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में लगभग 3500 से अधिक सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार और अन्य उपहार प्रदान किए गए। इन पुरस्कारों को पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। जिला प्रशासन ने एनटीपीसी टांडा के सहयोग की सराहना भी की।