अम्बेडकरनगर में 07 दिसंबर को आयोजित होने वाले सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की तैयारियां शुरू
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा 238 विभागों एवं शिक्षण संस्थाओं को प्रतिक झण्डे (स्टीकर) एवं कार झण्डे का वितरण किया गया है
अम्बेडकरनगर में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा 238 विभागों एवं शिक्षण संस्थाओं को प्रतिक झण्डे (स्टीकर) एवं कार झण्डे का वितरण किया गया है।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल बी०के० शुक्ला (अ०प्रा०) ने बताया कि 07 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय को प्रतिक झण्डे (स्टीकर) लगाकर तथा स्मारिका 2024 का विमोचन कराया जायेगा।
उन्होंने अपील की है कि धनराशि का चेक, बैंक ड्राफ्ट एवं QR कोड से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के खाते में दिनांक 31 मार्च 2025 तक जमा किया जा सकता है।