स्वच्छ शौचालय अभियान का आयोजन, सफाई कर्मियों का सम्मान!
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
नगर पालिका परिषद टांडा द्वारा स्वच्छ शौचालय अभियान का आयोजन, सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया
अम्बेडकरनगर में नगर पालिका परिषद टांडा द्वारा स्वच्छ शौचालय अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत
नगर क्षेत्र में निर्मित सामुदायिक सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और देखरेख करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद टांडा के उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिशाषी अधिकारी अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने सफाई कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।
इसी क्रम में मोहल्ला सिकंदराबाद में गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशो के संरक्षण सुरक्षा के लिए कार्य किया गया और कांशीराम आवास परिसर में वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण किया गया।
उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से मौजूद रहे नगर पालिका परिषद टांडा कर अधिक्षक शमशाद जुबैर, राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार गौरव, राजस्व निरीक्षक रामबाबू गुप्ता, इशांत पांडे कार्यालय अधीक्षक,
लिपिक जलील अहमद, लिपिक अरशद जमाल,अनुरुद्ध कुमार, लिपिक आशीष कुमार चौहान जलकल अभियंता, नितेश मौर्य अवर अभियंता सिविल, शहदेव, हरिश्चंद,पाठक मेट,
राम चंद्र, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अहमद सुहेल, शकील, मंशाराम ,महेंद्र कुमार, परवेज अहमद, सफाई नायक जयेंद्र कुमार, जुल्फेकार अहमद कंप्यूटर आपरेटर, उपस्थित रहे।
सम्मानित किये जाने वाले सफाई कर्मचारी मोहम्मद अकरम, मोहम्मद रईस, सद्दाम, परवेज अख्तर, मोहम्मद वसीम, आफताब, मुतीम,
अरशद, शायर बनो, जमीला, नूरजहां, राजिया, शायर बनो, आदि पालिका के अधिकारी एव कर्मचारीगण उपस्थित रहे।