मिशन शक्ति फेज-5: अम्बेडकरनगर में महिला सुरक्षा और जागरूकता अभियान
रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला सुरक्षा और जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत थानों की एन्टीरोमियो टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे शोहदों को चेतावानी दी और महिलाओं से संबंधित अपराधों और सजा के बारे में लोगों को जागरूक किया ¹।
महिला सुरक्षा और आत्मसुरक्षा एन्टीरोमियो टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिए जागरूक किया और उनकी सुरक्षा के संबंध में वार्ता की।
सार्वजनिक स्थानों पर गश्त टीम ने बस अड्डों,
सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, कस्बों, बाजारों, मंदिरों, शापिंग मॉल, चाय स्टाल, पान की दुकान, बीट क्षेत्र, ग्राम पंचायत, वार्ड, मोहल्लों, स्कूल, और कॉलेज के आस-पास गश्त किया।
जागरूकता कार्यक्रम पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई।
साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और साइबर अपराधों के विषय में जागरूकता अभियान चलाया गया.
इस अभियान के तहत लोगों को उनके अधिकारों और कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई और पम्पलेट वितरित किए गए।