शांतिपूर्ण माहौल में कटेहरी विधानसभा उपचुनाव सम्पन्न हुआ, इस बीच आरोप प्रत्यारोप भी लगाये जाते रहे!
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में, मतदान के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा
अम्बेडकर नगर ! के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न हुआ। इस उपचुनाव में 11 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। मतदान के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा, लेकिन किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की 10 कंपनी अर्धसैनिक बल, 03 कंपनी पीएसी बल, गैर जनपदीय व जनपदीय पुलिस टीम के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न कराया गया।कई स्थानों पर मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर मतदान न करने देने का आरोप लगाया, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रही। वही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर पुलिस कर्मियों पर मतदान डिस्टर्ब करने का आरोप लगाया।
वही निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि लगाया जा रहा राजनीतिक आरोप बिल्कुल निराधार हैं वैसे आरोप लगाने की बात है तो लोग स्वतंत्र है कोई भी कुछ भी आरोप लगा सकता लेकिन सच्चाई नहीं है।
उन्होंने कहा शांतिपूर्ण वातावरण में पूर्ण सुरक्षा के साथ मतदान कराया गया है। बहरहाल इल्तेफातगंज बाजार में स्थित अंसारगंज बूथ पर काफी संख्या में मुस्लिम महिलाएं बूथ पर वोट डालने के लिए लाइन में लगी रही नगर पंचायत इल्तेफातगंज के निकट टाण्डा मार्ग पर बूथ पर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया।
आलनपुर बूथ नम्बर 53 पर भारी संख्या में महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया और लाइन लगाकर मतदान किया। जहा पर टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। वही मदारपुर, बिलासपुर, ऐना मे भी शांतिपूर्ण मातदान हुआ फरीदपुर, एनटीपीसी कालोनी बूथ पर भी शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।
हालांकि सपा सांसद लालजी वर्मा ने इल्तेफातगंज में मीडिया से वार्ता करते हुए पुलिस प्रशासन पर मतदान प्रभावित करने का गम्भीर आरोप लगाया साथ ही कुछ मुस्लिम महिलाओं ने मीडिया से वार्ता में पुलिस पर मतदान स्थल की तरफ जाने से रोकने का आरोप लगाया बहरहाल।
कुछ भी हो आरोप प्रत्यारोप के साथ साथ शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल मतदान सम्पन्न हुआ इस बीच अयोध्या मण्डल कमिश्नर, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, एडिशन एसपी विशाल पाण्डेय, ने कटहेरी विधानसभा में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
जबकि इल्तेफातगंज क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार सिंह, इब्राहिमपुर एसएचओ, प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने लगातार इल्तेफातगंज क्षेत्र में भ्रमण किया। उपचुनाव में मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ कही पर किसी प्रकार की कोई घटना नही घटी
वही चुनाव सम्पन्न होते ही प्रत्याशियों व समर्थकों सहित सभी की नज़रें 23 नवंबर की मतगणना पर टिकी है। फिलहाल सभी प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद है। अब देखना यह है कि अम्बेडकर नगर जनपद की कटहेरी विधानसभा सीट पर कौन विराजमान भाजपा,सपा, या फिर बसपा फिलहाल इसका अभी अंदाजा नही लगाया जा सकता है।