चीनी मिल अकबरपुर के महाप्रबंधक की किसानों को सलाह: काली सरसों की जगह पीली सरसों की बुवाई करें
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! की चीनी मिल अकबरपुर के महाप्रबंधक गन्ना, रविन्द्र सिंह ने किसानों को काली सरसों की जगह पीली सरसों की बुवाई करने की सलाह दी है।
उन्होंने बताया कि काली सरसों की फसल लगभग 140 दिनों में तैयार होती है और इसमें फली लगभग बुवाई के 45 दिनों के बाद लगना शुरू हो जाता है।
जबकि पीली सरसों 90-95 दिनों में तैयार हो जाती है और इससे माहो कीट का आक्रमण कम होता है।
महाप्रबंधक ने कहा कि चीनी मिल अकबरपुर गन्ना किसानों को 25% छूट पर पीली सरसों उपलब्ध करा रही है। किसान अपने क्षेत्र के सीएफए से मिलकर तुरंत पीली सरसों प्राप्त कर बुवाई कर सकते हैं।