दरगाह किछौछा में जायरीनों से जबरन वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर ! के दरगाह किछौछा में जायरीनों से जबरन वसूली करने के आरोप में बसखारी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम गुलजार पुत्र आस मोहम्मद है।
जो दरगाह के मुख्य द्वार के ठेकेदार मोफ़ीद का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया है। बताते चलूं विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा में विभिन्न प्रांतों से आये जायरीनश्र द्धालुओं से अस्ताने आलिया पर जाते समय रोक रोक वसूली
करने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसका उच्चधिकारियों द्वारा भी संज्ञान लिया गया है। और बसखारी पुलिस को निर्देशित भी किया गया। हालांकि बसखारी पुलिस ने जबरन रूपये मांगे जाने वाले आरोपी गुलजार पुत्र आस मोहम्मद निवासी दरगाह रसूलपुर बसखारी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार मोफ़ीद के पास दरगाह किछौछा के मुख्य द्वार का ठेका है। जिसकी वसूली गुलज़ार के द्वारा किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है । इसलिए ठेकेदार द्वारा गुलजार को रखा गया है। हालांकि गुलज़ार का सोशल मीडिया पर जायरीनों से ज़बरदस्ती रूपये वसूलने का वीडियो वायरल हुआ था।
जिसको संज्ञान में लेते हुए बसखारी पुलिस ने गुलजार को गिरफ्तार कर लिया है। बतादे जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा दरगाह किछौछा के अगहन मेले पर कड़ी निगरानी रखने के लिए आवश्यक व कड़े निर्देश जारी किए गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गये गुलज़ार की शिफारिश में कई सफेद पोश भी कोशिश में लगे हुये है। हालांकि उक्त प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को है। बहरहाल जो कुछ भी हो क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बाइट देते हुये
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में बताया कि पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। और आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में
अभियोग भी पंजीकृत कर लिया गया है। बसखारी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। साथ ही क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा इस तरह से खुलेआम जबरन रूपये वसूली करने वालों पर पुलिस कठोरतम कार्यवाही करेंगी।