जौनपुर में तीन शिक्षण संस्थानों का शिलान्यास मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने किया शिक्षण संस्थानों का शिलान्यास
News10plusडॉटकॉम -ABN- पर –इम्तियाज नदवी जौनपुर की खास रिपोर्ट
जौनपुर में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम, तीन संस्थानों का शिलान्यास
उत्तर प्रदेश : के जिला जौनपुर के खेतासराय थाना अंतर्गत मझौरा गाँव में तीन शिक्षण संस्थानों का शिलान्यास हुआ। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने –
मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि इस्लाम में शिक्षा का बड़ा महत्व है और अल्लाह ने कुरान में पहला हुक्म “इकरा” दिया है, जिसका मतलब “पढ़ो” है।
इस अवसर पर अनीता मेमोरियल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अनीता मेमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस और अदान इण्टरनेशनल स्कूल का शिलान्यास किया गया। पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मौलाना ने संस्थानों की तरक्की और देश की सुरक्षा के लिए दुआ कराई। डॉक्टर मोहसिन जफर ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।