जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण कराया
अम्बेडकरनगर ! में विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने मजिस्ट्रेट को ईवीएम और वीवीपैट के संचालन सहित निर्वाचन की बारीकियों का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया।
विधानसभा उप निर्वाचन–2024 के अंतर्गत जनपद अंबेडकरनगर के 277–कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
विधानसभा उप निर्वाचन 277– कटेहरी के निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने हेतु संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र को 20 जोन एवं 65 सेक्टर में विभाजित कर ड्यूटी पर लगाए गए कुल 20 जोनल एवं 65 सेक्टर मजिस्ट्रेट को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अविनाश सिंह व
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक श्री आनन्द कुमार शुक्ला की उपस्थित में ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन सहित निर्वाचन के समस्त बारीकियों का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने हेतु
सभी मजिस्ट्रेट माननीय भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन एवं चुनाव की बारीकियों का अच्छे से अध्ययन कर लें। संपूर्ण प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट वोटर वेरीफिकेशन
पेपर ऑडिट ट्रेल को चलाने के बारे में अच्छी तरह से समझ लें और अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक करें। उन्होंने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने–अपने क्षेत्र के अंतर्गत वाले आने वाले समस्त मतदेय स्थलों का निर्धारित रूट चार्ट के अनुरूप पूर्व से भ्रमण कर सभी बूथों पर मतदान
से संबंधित समस्त आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता समय से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव ड्यूटी की बारीकियों की विस्तृत
जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर द्वारा समस्त मजिस्ट्रेट को ईवीएम संचालन का चरणबद्ध तरीके से बिंदुवार विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा मजिस्ट्रेट्स की ईवीएम संचालन से संबंधित समस्त शंकाओं का समाधान किया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी ईवीएम/अपर नोडल प्रशिक्षण/परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित समस्त सेक्टर एवम् जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।