प्राकट्योत्सव के उपलक्ष में सत्संग प्रवचन विशाल भंडारा और कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया विश्व सनातन दर्शन मंदिर रामकोला में
कॉरस्पॉडेंट कुशीनगर की खास रिपोर्ट..
कुशीनगर ! परमहंस परमानन्द महाराज के प्रकाट्योत्सव के शुभ अवसर पर सनातन विश्व दर्शन मंदिर रामकोला धाम में विशाल सत्संग, प्रवचन, विशाल भण्डारा एवम विराट कुश्ती का आयोजन किया गया।
जिसमे उत्तराखंड, पंजाब प्रदेश के पहलवानो ने आपस में आजमाइस की जिसमे चालीस जोड़ी पहलवानो ने हाथ मिलाया सभी आये आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया सनातन विश्व दर्शन मंदिर रामकोला धाम के परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री परमहंस परमानन्द महाराज जी के –
प्रकाट्योत्सव के शुभ अवसर पर सोमवार की शाम से सत्संग किया गया व् मंगलवार की सुबह से विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र व् दूर दराज से हजारो की संख्या में भक्तो का प्रसाद खिलाया गया व दिन में बारह बजे से विराट कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमे चालीस –
जोड़ी पहलवानो ने आपस में हाथ मिलाया जिसमे नागेंद्र पहलवान अयोध्या ने संदीप पहलवान उत्तराखंड का
सिद्दार्थ पहलवान देवरिया ने गोविन्द पहलवान दुबौली को, तूफानी पहलवान देवतहा ने राजेश पहलवान पंजाब को, गोलू पहलवान नरकहवा ने मुकेश पहलवान प्रेम नगर को आसमान दिखाया जबकि अर्जुन पहलवान नरकहवा व शुभम पहलवान बेलवा, अभय पहलवान प्रेम नगर व
चंदन पहलवान, अलीहुसैन पहलवान देवतहा व रजत पहलवान उत्तराखंड, मंजेश पहलवान पडरौना व सोनू पहलवान पंजाब बराबर पर रहे विराट कुश्ती में रेफरी धनंजय सिंह पहलवान व रामवृक्ष यादव रहे संचालक सत्यपाल गोविन्द राव रहे।
इस मौके पर पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव, अजय गोविन्द राव, राकेश गोविन्द राव, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, रामकोला व्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, संजीव कुमार सिंह (अधिवक्ता ), सत्यपाल गोविन्द राव आदि रहे सभी आये आगंतुकों के प्रतिमंदिर के प्रवन्धक व महाराज जी रंगनाथ बाबा ने आभार प्रकट किया।