बदलते मौसम में सीएचसी पर तेज़ी से बढ़ रही है मरीज़ो की संख्या चिकित्सक एलर्ट”संचारी रोग रोकथाम अभियान जारी
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टण्डा अम्बेडकरनगर : बदलते मौसम के बीच सीएचसी सहित एमसीएच विंग पर तेज़ी से बढ़ती मरीजो़ की संख्या देखने को मिल रही है बढ़ती मरीज़ो की संख्या को लेकर सीएचसी अधिक्षक डॉक्टर दिनेश वर्मा से –
News10plusडॉटकॉम टीम की बातचीत में उन्होंने बताया सीएचसी टीम द्वारा संचारी रोग रोकथाम अभियान निरंतर जारी है टीम लगातार काम कर रही है आमजनो को जागरूक भी किया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा सीएचसी पर लगभग-लगभग सभी जांच व दवाईयां उपलब्ध है।
ओपीडी के डॉक्टर दिनेश सिंह ने News10plusडॉटकॉम से वार्ता में कहा पानी ही वह सबसे बड़ी ताकत है जिसके बिना जीवन संभव नहीं है। यह हमारे रोजमर्रा के जीवन में एक महत्वपूर्ण प्रेरक शक्ति है। इसलिए, पानी को स्वच्छ रखना है और साफ पानी पीना महत्वपूर्ण है।
अगर पानी दूषित हो जाए तो यह टाइफाइड, हैजा, पीलिया जैसी कई घातक बीमारियों का कारण बन सकती है और फैल सकती है, वही टाण्डा सीएचसी में ड्यूटी पर मौजूद रहे सर्जन डॉक्टर वसी हसन से News10plusडॉटकॉम टीम द्वारा मौखिक रूप की गई वर्ता में उन्होंने कहा बदलते मौसम के बीच वायरल चल रहा है।
हालांकि सीएचसी अधिक्षक डॉक्टर श्री दिनेश वर्मा के नेतृत्व में सीएचसी टीम द्वारा संचारी रोग की रोकथाम के लिये अनवरत अभियान चला रही साथ ही सीएचसी टीम द्वारा आमजनमानस को जागरूक भी किया जा रहा है। बाकी हमारे सीएचसी पर सभी व्यावस्थाए उपलब्ध है उन्होंने कहा –
जलजनित रोग क्या है उससे कैसे बचा जा सकता है?
जलजनित रोग दूषित जल के सेवन के कारण होने वाली बीमारियां होती हैं चाहे वह सीधे तौर पर हो या उससे बने भोजन के माध्यम से। जल संदूषण से भी हो सकती है जब खाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पानी किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा या सतह के संदूषण के माध्यम से दूषित हो।
टांडा सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात रहे डॉक्टर दिव्यांशु ने कहा वर्तमान समय में सीएचसी टीम पूरी तरह से एलर्ट है। और लगातार कई डॉक्टर्स ओपीडी संचालित कर रहे हैं सीएचसी पर जांच व दवाईयां उपलब्ध है। ओपीडी संचालित कर रहे सर्जन डॉक्टर श्री प्रेम प्रकाश पॉल ने
News10plusडॉटकॉम से वार्ता में कहा वर्तमान समय में सीएचसी पर मरीज़ आ रहे है मौसम बदल रहा जलजनित बीमारियों को समझेंगे और स्वस्थ जीवन जीने के लिए उन्हें कैसे रोकेंगे उसके बारे में डाक्टरों द्वारा लगातार जागरूक जा रहा है उस पर जरूर अमल करें तभी इन सभी बीमारियों से बचा जा सकता है।
न्यूज़ टेन प्लस डॉटकांम टीम ने – ऑई डॉक्टर लतीफ से वार्ता किया उन्होंने बताया ऑखों को स्वस्थ रखने के लिये सबसे जरूरी है डस्ट से बचें ऑखों पर साफ पानी का थपेड़ा मारें ऑखों को हाथ से मसले नही सनग्लास का स्तेमाल करें ऑखों में किसी प्रकार की समस्या होने पर ऑई डॉक्टर से सलाह जरूर लेना चाहिए।
सीएचसी जांच लैब एलटी से बात चीत में बताया गया
टांडा सीएचसी पर डेंगू मलेरिया टाइफाइड शुगर ब्लडप्रेशर आदि प्रकार की जांच सेवा उपलब्ध है। वही एनटीरैबीज़ डिपार्टमेंट से वार्ता में बताया गया वर्तमान समय सीएचसी पर एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध है। और लगातार जरूरतमंद को लगाया भी जा रहा है।