Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
News10plus – पर आलापुर से पंकज की रिपोर्ट अंबेडकरनगर : जनपद की तहसील आलापुर क्षेत्र में एक्सिडेंट कि घटना को भीम आर्मी सेना ने हत्या के रूप देखते हुये हत्या की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल कुछ भी हो यह जांच का विषय है लेकिन मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ बैठकर यही ग़म में डूबी हुई है।
और बार बार यही कह रही काश पुलिस ने बीते दो अक्टूबर को मृतक सुन्दरपाल की शिकायत को गंभीरता से लिया होता तो नरोत्तमपुर की घटना न घटित होती बहरहाल मृतक की पत्नी व उसके भाई मां बांप सभी हत्या की आशंका में है और एक्सिडेंट में हत्या का आरोप लगाया जा रहा है बहरहाल यह जांच का विषय है।
लेकिन मृतक के मां बाप भाई और पत्नी को बार बार यही याद सता रही है हालांकि मृतक का परिवार आर्थिक रूप से बेहद बिपिन्न है परिवार में 30 वर्षीय मृतक की पत्नी 10 वर्ष की बेटी तृषा 7 वर्ष के पुत्र आर्यन और 4 वर्ष के प्रतीक को देख देख कर पूरा परिवार चिन्तित हो रहा है ।
यहा से एक बार फिर से बताते चलू कि घटना स्थल पर पीड़ित परिवार किसी अन्य द्वारा सूचना मिलने पर पहुंचा और जहांगीरगंज पुलिस घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल भेज चुकी थी जहां पहुंचने पर घायल सुन्दरपाल से परिजनों की मुलाकात हुई ।
मृतक की पत्नी सुमन ने बताया कि घायल पति ने बताया कि मुझे रास्ते में रोककर मारा गया है और कुछ लोगों का नाम भी बताया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण अधिक बात नहीं हो सकी और उनको लखनऊ रिफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
भीम आर्मी सेना व ग्रामीणों तथा परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से तब तक मना कर दिया था जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तथा मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद नही दी जाती ।
उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह, नायब तहसीलदार राजकपूर, क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह क्षेत्रीय लेखपाल और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों एवं जुटी भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन –
ग्रामीणों एवं परिजनों के साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पीड़िता मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता, आवास, भूमिहीन होने पर भूमि को उपलब्ध कराने और मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग किया।
उपजिलाधिकारी को जब यह पता चला कि मृतक आश्रितों के पास बिल्कुल जमीन नहीं है तो तत्काल ग्राम पंचायत की 16 विस्वा जमीन नापकर पीड़िता को देने को कहा गया है जिसे मौके पर चिन्हित कर दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज से आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही अबोध बच्चों की शिक्षा आदि निःशुल्क उपलब्ध कराने और मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया गया है । उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह नायब तहसीलदार राजकपूर एवं क्षेत्रीय लेखपाल ने आश्वस्त किया है।
पीड़िता को आवास बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी दिन भर चले वार्तालाप के बाद बीते मंगलवार की शाम को शव का अंतिम संस्कार चांडीपुर घाट पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
हालांकि ये सब होने के बाद अब गांव में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के परिजन सहित मृतक की पत्नी को रह रहकर यह सभी बातें याद आ रही है। अबोध बच्चों की चीख पुकार सुन कर लोगों की आंखे नम हो जा रही है। आज मौके पर क्षेत्राधिकारी आलापुर पहुंचकर ग्रामीणों परिजनों एवं मृतक की पत्नी का बयान दर्ज किया है।
और मामले में कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है । मौके पर थाना राजेसुल्तानपुर की पुलिस सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी गांव में तैनात है और ड्यूटी कर रही है। लेकिन एक पत्नी की मांग का सिंदूर मिट गया और तीन अबोध बच्चों के सर से बाप का साया उठ गया।
बार बार मृतक की पत्नी यही दोहराते हुये रो पड़ती है और यही कहने लगती है कि काश पुलिस ने मृतक की शिकायत को गंभीरता से लिया होता तो आज परिवार और अबोध बच्चों को यह दिन न देखना पड़ता। एक्सिडेंट में हत्या का आरोप लगाया जा रहा है हालांकि यह जांच का विषय है। पुलिस की जांच के बाद तत्वों सामने आयेगा फिलहाल कुछ भी नही कहा जा सकता।
नोट – News10plus वेबसाइट इसकी सत्यता की पुष्टि नही करता है। रिपोर्टिंग करने वाले का ऊपर नाम दिया गया है। इसकी जवाबदेही रिपोर्ट करने वाले की होगी इस पोस्ट को जनहित में प्रकाशित किया गया है जिससे उचित निर्णय लिया जा सके धन्यवाद।