छे दिनों से लापता युवक का शव अतरौलिया थाना क्षेत्र में पानी से भरे एक गड्ढे में उतराता मिलने से हड़कंप मच गई,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद/आलापुर से पंकज कुमार द्वारा की गई रिपोर्टिंग-के अनुसार खबर प्रकाशित –
अम्बेडकरनगर : जनपद में वर्तमान समय में क्राइम काफी तेजी से बढ़ रहा गैर जनपदों से आकर अम्बेडकरनगर में हत्या क्राइम जैसी वारदाते प्रकाश में आ रही है अब एक और मामला जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र का प्रकाश में आया है जहा बीते लगभग छे दिनों से लापता युवक का शव –
आजमगढ़ जनपद के थाना क्षेत्र अतरौलिया में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के निकट एक पुराना भट्टठा है जहा पर पानी भरे गड्ढे में शव उतराता नज़र आया है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है मृतक की पहचान ग्राम चकौता (गुलरहा) गांव के राधेश्याम निषाद पुत्र रामआसरे निषाद उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में की गई है ।
प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार जहां पर पुलिस ने शव को बरामद कर कब्जे में लिया है । वहा कोई अंजान व्यक्ति जो उस स्थान पर लघुशंका के लिये गया हुआ था जिसने पानी भरे गड्ढे मे शव को उतराता हुआ देखा हालांकि इसकी जानकारी आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई जहां धीरे-धीरे भारी संख्या भीड़ भी इकठ्ठा हो गई वही स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दिया सूचना पर पुलिस भी पहुच गयी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान में जुट गई । इसी बीच मौके पर मृतक के परिजन पहु़च गये जिसके बाद सिनाख्त में शव की पहचान अंबेडकरनगर जिले के चकौता (गुलरहा) गांव निवासी राधेश्याम निषाद पुत्र रामआसरे निषाद उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई।
हालांकि परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी जिसपर मृतक के परिजन व उसका भाई घनश्याम निषाद वहा पहुंचा जिसके द्वारा बताया गया कि राधेश्याम की हालात कुछ ठीक नहीं थी। मृतक अज़मगढ जिले के थाना क्षेत्र अतरौलिया में स्थित सीमा हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था। 26 सितम्बर को वह कहीं लापता हो गया था।
जिसकी तलाश परिजनों द्वारा जारी रही थी। मृतक के बड़े भाई घनश्याम ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व नीरज का विवाह हुआ था। हालांकि मृतक ने दो विवाह किया था एक पत्नी का मृतक से मुकदमा चल रहा है।
दोनों पत्नियों से एक-एक लड़का है एक लड़के का नाम सूरज है और दूसरे का नाम आदित्य हैं । मृतक के दोनों बेटे उसके घर पर ही रहते थे । बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेजा है और घटना की जांच में जुट गई वही मृतक का शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है ।