स्वाच्छता ही सेवा”अभियान के तहत अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री द्वार चलाया जा रहा है, विशेष अभियान में” एक पेड़ मॉ के नाम 01 दर्जन पेड़ लगाया गया”और युद्ध स्तर पर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई के साथ टैंकर से पानी का छिड़काव भी किया गया।
रिपोर्ट – एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टांडा अम्बेडकरनगर : स्वच्छ भारत मिशन अभियान 2024 के तहत अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा टाण्डा तहसील क्षेत अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अकबरपुर टाण्डा मार्ग रेलवे स्टेशन के निकट किलिंकर यार्ड के पास एक पेड़ मॉ के नाम गुलमोहर व पीपल सहित एक दर्जन से अधिक पेड़ लगाया गया ।
साथ ही अकबरपुर टाण्डा मार्ग नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों सहित फैक्ट्री में हैवी ड्यूटी वाहन चलाने वाले चालकों ने स्वाच्छता का संदेश देते हुये झाड़ू लगाकर सफाई किया।
बतादे टाण्डा अम्बेडकरनगर मार्ग पर स्थित ओर ब्रिच के नीचे सड़क पर बिखरी हुई छोटी छोटी कंकड़िया भारी मात्रा में बिखरी थी और सड़कों के किनारे कूड़ो का ढेर लगा रहा जिसे सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों व वाहन चालकों ने अच्छी तरह से साफ किया और सड़क को साफ करते हुये वापस किलिंकर यार्ड तक झाड़ू लगाकर सड़क की सफाई किया।
साथ ही आमजनमानस को अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिये जागरूक किया। बतादे अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री प्रशासन की तरफ से एक और नया पानी के टैकर की व्यवस्था की गई जिससे समय समय पर रेलवे स्टेशन व आसपास की सड़कों तथा पटरियों पर पानी का छिड़काव किया गया।
और आगे भी प्रतिदिन किये जाने के लिये बताया गया यहां से एक बार फिर से बताते चलूं अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा की गई इस पहल पर स्थानीय लोग सहित राहगीरों ने सीमेंट फैक्ट्री प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण, तथा सड़क पर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई एवं पानी के छिड़काव को लेकर फैक्ट्री प्रशासन की सरहाना किया।
बतादे आज दिनांक 26 सितंबर 2024 स्वच्छ भारत मिशन के तहत अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा टाण्डा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां को आयोजित कर नागरिकों में स्वच्छता के प्रति
जागरूकता बढ़ाते हुए सामुदायिक भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया। उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से मौजूद रहे अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के व्यावस्थापक राजकुमार,रेलवे स्टेशन प्रशासन टाण्डा विद्य्याधर शुक्ला, सभाजी वर्मा, वंशदेव पाण्डेय, विकास, रामेशवर,आदि उपस्थित रहे ।