Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

बोर्ड परीक्षा में सफलता का मंत्र : तनाव नहीं, सुनियोजित तैयारी करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट – एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद|         अंबेडकरनगर । यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों की शंकाओं और जिज्ञासाओं को दूर करने के उद्देश्य से शांति आश्रम इंटर कॉलेज, सया में “परीक्षा पर चर्चा एवं संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में छात्रों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं, जिनका विषय विशेषज्ञों और जिला विद्यालय निरीक्षक ने सरल और व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि

अब परीक्षा में केवल 18 दिन शेष हैं, ऐसे में छात्र बिना किसी तनाव के पूरी क्षमता और आत्मविश्वास के साथ तैयारी करें। ईमानदारी और निरंतर अभ्यास से की गई पढ़ाई कभी व्यर्थ नहीं जाती। सभी विषयों का नियमित रिवीजन करें और बचे हुए समय का सदुपयोग करें।

डीआई ओएस ने कहा कि पढ़ने के बाद भूल जाना, कम समय में बेहतर तैयारी कैसे करें, परीक्षा के दौरान गलतियों से कैसे बचें—जैसे सवाल छात्रों के मन में स्वाभाविक हैं। इन सभी समस्याओं का समाधान सही रणनीति, अनुशासन और आत्मविश्वास से संभव है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसलिए परीक्षार्थी अफवाहों और भ्रम से दूर रहकर सीधे लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।उन्होंने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल करने की पहली सीढ़ी है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही भविष्य को प्रभावित कर सकती है।

जब तक लक्ष्य के सपने नहीं देखे जाते, तब तक उन्हें हासिल नहीं किया जा सकता।कार्यक्रम में भीटी तहसील क्षेत्र के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इनमें प्रमुख रूप सेअजय प्रताप इंटर कॉलेज भीटी, रामबाबा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामबाबा, जीजीआईसी भीटी,

ग्राम स्वावलंबी इंटर कॉलेज रनीवा, गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज चाचिकपुर, बालिका इंटर कॉलेज भीटी सहित अन्य विद्यालयों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने छात्रों को परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए उपयोगी टिप्स दिए। संवाद सत्र के दौरान छात्रों ने अपने सवाल पूछे, जिनका डीआईओएस ने सहज और प्रेरक ढंग से समाधान किया।कार्यक्रम का संचालन गिरीश चतुर्वेदी एवं डॉ. प्रियंका तिवारी ने किया।

आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जीआईसी अकबरपुर के प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव, भीटी की नोडल रंजना, राधेश्याम तिवारी, अजय कुमार श्रीवास्तव, शाह आलम, सूर्यपाल, विपिन कुमार मौर्य, राकेश कुमार, सुजीत कुमार सहित अनेक शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Click to listen highlighted text!