कौमी इंटर कॉलेज टांडा में ‘परीक्षा पर चर्चा एवं संवाद’ कार्यक्रम, अधिकारियों ने दिए सफलता के मंत्र
रिपोर्ट – News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद| अंबेडकरनगर |शुक्रवार 31 जनवरी 2026 – 18 फरवरी से प्रारंभ होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन देने हेतु
कौमी इंटर कॉलेज, टांडा में “परीक्षा पर चर्चा एवं संवाद कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी के संयोजन में किया गया।
डीएम ने बताए सफलता के मूल मंत्रपरीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा “सफलता के लिए कभी भी मेहनत से न भागें। जीवन में जो भी मुकाम मिलेगा, वह परिश्रम के बल पर ही मिलेगा।
”उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि – उत्तर लेखन का नियमित अभ्यास करें, अन्यथा परीक्षा में प्रश्न छूटने की संभावना रहती हैपिछले 10 वर्षों के प्रश्नपत्रों का गहन रिवीजन करेंसभी महत्वपूर्ण फॉर्मूलों को एक स्थान पर लिखकर दोहराएं
परीक्षा तक शेष 20 दिनों में प्रतिदिन 10 घंटे के अनुसार केवल 200 घंटे बचे हैं, जिनमें से कम से कम 20 घंटे उत्तर लेखन अभ्यास को अवश्य देंडीएम ने खान-पान, मानसिक संतुलन और ग्रुप स्टडी पर विशेष जोर देते हुए कहा कि समूह में पढ़ाई करने से विषय जल्दी और बेहतर समझ में आते हैं।
उन्होंने मैप प्रैक्टिस के भी उपयोगी सुझाव दिए।एसपी ने दिया टाइम मैनेजमेंट का फॉर्मूलापुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत आर. शंकर ने कहा—जिस विषय में कमजोर हैं, उस पर विशेष ध्यान दें25 मिनट पढ़ाई + 5 मिनट ब्रेक का फार्मूला अपनाएं सप्ताह में एक बार पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन अवश्य करें,
जिससे पढ़ा हुआ लंबे समय तक याद रहता हैभाजपा जिलाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों के प्रेरक विचारभाजपा जिलाध्यक्ष श्री त्र्यंबक तिवारी ने विद्यार्थियों को सीखने की चार-स्तरीय प्रक्रिया समझाते हुए कहा “सुनना, समझना, गुणना और बुनना यही सफलता की कुंजी है।
”उन्होंने विद्यार्थियों से अपने समय का स्वयं मूल्यांकन करने और हर घंटे का हिसाब रखने की अपील की।कार्यक्रम को उप जिलाधिकारी टांडा डॉ. शशि शेखर एवं पुलिस उपाधीक्षक टांडा शुभम कुमार ने भी संबोधित किया और परीक्षा से जुड़े उपयोगी टिप्स दिए।
छात्रों के सवाल, अधिकारियों के सटीक जवाबकार्यक्रम के दौरान परीक्षार्थियों ने परीक्षा, तनाव, तैयारी और समय प्रबंधन से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों ने सरल एवं प्रेरक उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
इन विद्यालयों के छात्र रहे उपस्थितकार्यक्रम में कौमी इंटर कॉलेज टांडा, एचटी इंटर कॉलेज, मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज, आदर्श जनता इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, जीजीआईसी टांडा, जीजीआईसी नगरपालिका टांडा, राजकीय विद्युत परिषद इंटर कॉलेज,
राजकीय हाईस्कूल फरीदपुर कुतुब, डिहवा मोहिउद्दीनपुर, मंजरे हक इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज पकड़ी भोजपुर, लालता प्रसाद इंटर कॉलेज मुबारकपुर, राम नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूलपुर सहित अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
शिक्षक व प्रबंधन की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में प्रमुख रूप से होबर्ट इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य अरूणा कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव (जीआईसी अकबरपुर) नोडल टांडा डॉ. तारा वर्मा डॉ. जयचंद,
प्रबंधक उबैदुर रहमान, प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, अबुजर अंसारी, सिराज फाजिल, शकुंतला देवी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहेकार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका तिवारी एवं सिराज फाजिल द्वारा किया गया।



