Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता अभियान, विद्यालयों व महाविद्यालयों में आयोजित हुई यातायात सुरक्षा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट – मोहम्मद राशिद – सैय्यद| अम्बेडकरनगर ! मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर प्रदेश भर में “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” का आयोजन 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है।इसी क्रम में जनपद अम्बेडकरनगर में परिवहन विभाग द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 27वां दिन : ब्रेनसीड एकेडमी, टाण्डा रोड में कार्यशाला राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 27वें दिन

(27.01.2026) को जनपद के टाण्डा रोड स्थित ब्रेनसीड एकेडमी में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला के दौरान परिवहन विभाग द्वारा पम्पलेट एवं बुकलेट वितरित कर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन की अपील की गई।

इस अवसर परश्री रंजीत सिंह, मोटर वाहन निरीक्षकश्री जय बहादुर यादव, यातायात उप निरीक्षकउपस्थित रहे स्कूल वाहनों को लेकर दिए गए सख्त निर्देश सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) रंजीत सिंह द्वारा विद्यालय प्रबंधन से अपेक्षा की गई

Oplus_16908288

कि—विद्यालय में संचालित सभी वाहन नई गाइडलाइन के अनुरूप तैयार कराए जाएं।स्कूली वाहनों का संचालन केवल फिटनेस प्रमाण-पत्र नवीनीकरण के बाद ही किया जाए।

स्कूली वाहनों के किराए का निर्धारण शासनादेश के अनुरूप कर उसकी एक प्रति संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। यातायात नियमों के पालन की शपथकार्यशाला के अंत में

छात्रों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। 28वां दिन : बी.एन.के.बी. महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 28वें दिन

(28.01.2026) को बी.एन.के.बी. महाविद्यालय, अम्बेडकरनगर में प्राचार्या प्रो. शुचिता पाण्डेय के निर्देशन में,एन.सी.सी. प्रभारी डॉ. विवेक तिवारी एवं रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के सहयोग से

एन.सी.सी. कैडेट्स एवं छात्र-छात्राओं के लिए सड़क सुरक्षा विषयक कार्यशाला आयोजित की गई।👨‍👩‍👧 छात्र बने सड़क सुरक्षा के संदेश वाहकछात्रों को बताया गया

कि अभिभावक बच्चों की बातों को गंभीरता से सुनते हैं, इसलिए छात्र अपने माता-पिता, रिश्तेदारों व परिचितों को—बिना हेलमेट वाहन न चलाने,सीट बेल्ट का प्रयोग करने,यातायात नियमों का पालन करनेके लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगणकार्यक्रम में निम्न अधिकारी उपस्थित रहे— सत्येन्द्र कुमार यादव, एआरटीओश्री सुरेन्द्र सिंह, यात्री/मालकर अधिकारीश्री रंजीत सिंह, मोटर वाहन निरीक्षकश्री जय बहादुर यादव, यातायात उप निरीक्षकमंच संचालन डॉ. संतोष कुमार द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

सड़क सुरक्षा को लेकर जनमानस से अपीलकार्यशालाओं के माध्यम से आम जनमानस से अपील की गई कि—वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करेंनशे की हालत में वाहन न चलाएंरेड लाइट जम्पिंग एवं ओवरस्पीडिंग से बचें

चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाएंबच्चों, नेत्रहीनों एवं दिव्यांगजनों को सड़क पार करने में सहायता करेंकिसी भी वाहन में ओवरलोडिंग न करें

रात्रि में डिपर का सही प्रयोग करेंबाईं ओर से ओवरटेक न करें तथा संकेत मिलने पर ही वाहन आगे बढ़ाएं सड़क सुरक्षा — जीवन सुरक्षासड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही हम स्वयं एवं दूसरों का जीवन सुरक्षित रख सकते हैं।

Click to listen highlighted text!