अम्बेडकरनगर । नगर पंचायत इल्तेफातगंज क्षेत्र अंतर्गत ईश्वर नगर में ठेकेदार धर्म कश्यप द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य में मानकों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।
जिस स्थान पर नाली का निर्माण हो रहा है, वहाँ अधिकांश लोगों की दुकानें स्थित हैं। दुकानदारों का कहना है कि यदि वे निर्माण कार्य का विरोध करते हैं तो कार्य बाधित हो जाएगा,
जिससे दुकानों के सामने खुदाई, गड्ढों और निकली हुई मिट्टी के कारण ग्राहकों का आना-जाना बंद हो सकता है। इसी डर के चलते क्षेत्रवासी खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं।
हालाँकि, क्षेत्र में यह चर्चा ज़ोरों पर है कि यदि इसी तरह घटिया निर्माण कार्य चलता रहा तो इससे भारी भरकम सरकारी राजस्व की हानि हो सकती ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा उक्त नाली निर्माण कार्य समय से पहले धराशाई हो सकता है। लोगों का आरोप है।
कि नीचे बैठे जिम्मेदार अधिकारी आँख मूँदकर बैठे हैं और ठेकेदारों को खुली छूट मिली हुई है, जिससे वे मनमानी कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं
कि यदि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो संबंधित कार्यदाई संस्था का भुगतान रोका जाना चाहिए। वहीं, जनपद के जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा भी
सभी सरकारी विभागों को निर्माण कार्यों में पारदर्शिता, साफ-सफाई और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद जमीनी स्तर पर तैनात जिम्मेदारों के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही है।
यही वजह है कि ठेकेदार खुलेआम घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं और सरकारी धन की लूट बदस्तूर जारी है। अब देखना यह होगा
कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेकर दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करता है या फिर यह मामला यूं ही चलता रहेगा और कार्य पूरा हो जाने के बाद दबकर रह जाएगा।



