Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद| अम्बेडकर नगर ! महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टांडा में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव द्वारा एकेडमिक ब्लॉक के सामने तिरंगा फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर समस्त संकाय सदस्य, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

तिरंगा वंदन के पश्चात सभी ने राष्ट्रगान गाया तथा देश की अखंडता और संविधान की रक्षा की शपथ ली। इसके उपरांत सभी प्रतिभागी अगले कार्यक्रम हेतु सरदार वल्लभभाई पटेल सभागार पहुंचे।सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, नृत्य एवं प्रेरक व्याख्यानों ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य डॉ. उमेश वर्मा एवं प्रधानाचार्य नर्सिंग डॉ. भास्कर ने

गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान निर्मात्री सभा के सभी सदस्यों के योगदान को स्मरण किया। विशेष रूप से भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अतुलनीय योगदान को नमन किया गया।डॉ. उमेश वर्मा ने शैक्षणिक सत्र 2025 में कॉलेज की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए आगामी वर्ष में पीजी सीटों में वृद्धि की योजना की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित पटेल ने विगत वर्ष की चिकित्सा 

उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार डायलिसिस, हार्ट अटैक उपचार, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक एवं आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीजों को सफलतापूर्वक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

साथ ही उन्होंने आगामी वर्ष में कैंसर उपचार, रेडियोलॉजी जैसी उन्नत सेवाओं के विस्तार की बात कही। कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों, नर्सिंग स्टाफ एवं चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही अपने-अपने बैच में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मेडिकल छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। हाल ही में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘इनसेप्ट’ को सफल बनाने हेतु स्पोर्ट्स कमेटी एवं कल्चरल कमेटी की विशेष सराहना की गई।

प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कॉलेज की प्रगति में सभी के सहयोग की प्रशंसा की और आपसी सम्मान व गरिमा के साथ संस्थान को निरंतर प्रगति के पथ पर ले जाने का संदेश दिया।

प्रोफेसर पैथोलॉजी डॉ. पूनम, प्रेसिडेंट कल्चरल सोसाइटी ने ‘इनसेप्ट’ के सफल आयोजन पर प्राप्त प्रशस्ति पत्र को समस्त महिलाओं को समर्पित करते हुए कहा कि पारिवारिक एवं व्यक्तिगत चुनौतियों के बावजूद महिलाओं का योगदान प्रेरणादायक और अनुकरणीय है।

कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभागार में मिष्ठान वितरण किया गया। इसके तुरंत बाद एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के मीटिंग हॉल में आमंत्रित पत्रकारों को प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव, उपप्रधानाचार्य डॉ. उमेश वर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित पटेल द्वारा

संबोधित किया गया। उक्त सभी कार्यक्रमों में डॉ. प्रमोद यादव (चीफ प्रॉक्टर), डॉ. मुकुल सक्सेना (सह चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. अमित गुप्ता (सह चिकित्सा अधीक्षक) सहित समस्त वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Click to listen highlighted text!