
उपजिलाधिकारी डॉ. शशिशेखर व तहसीलदार निखिलेश कुमार ने युवाओं का किया भव्य स्वागत, मतदान के प्रति दिलाई शपथ
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद| अम्बेडकर नगर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर टांडा तहसील प्रांगण में लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश देते हुए एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे मजबूत नींव है और प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है,कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने आसपास के अन्य पात्र नागरिकों को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें। “युवा मतदाता देश का भविष्य हैं। उनकी सक्रिय भागीदारी से ही लोकतंत्र सशक्त और पारदर्शी बन सकता है।”
वहीं तहसीलदार निखिलेश कुमार ने कहा कि
“राष्ट्रीय मतदाता दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर है।” कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को स्वतंत्र,
निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्हें मतदाता पहचान पत्र के महत्व और निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर तहसील के कर्मचारी, स्थानीय नागरिक एवं बड़ी संख्या में युवा मतदाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना और मतदान प्रतिशत को बढ़ाना रहा।



