अम्बेडकर नगर (टांडा) विषेश गहन पुनरीक्षण एसआईआर अभियान में ग्राम रसूलपुर मुबारकपुर निवासी शिक्षा मित्र/शिक्षिका श्रीमती सुशीला की बीएलओ के पद पर ड्यूटी लगी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्य के प्रेशर में बीएलओ स्वर्गीय श्रीमती सुशीला की आकस्मिक मौत हो गई थी
परिजनों और स्थानीय सूत्रों का दावा है कि उन पर चुनावी कार्य का अत्यधिक दबाव था, जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ी और दुखद मृत्यु हो गई। हालांकि, इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि नही थी।
समाजवादी पार्टी ने बढ़ाया मदद का हाथ – बहरहाल इस दुखद घटना की गूंज लखनऊ तक पहुँची, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया गया।
सपा के कद्दावर नेता और विधायक राममूर्ति वर्मा ने शनिवार को शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और पार्टी की ओर से ₹2,00,000 दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा।
इस मौके पर विधायक राममूर्ति वर्मा के साथ समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। नेताओं ने सरकार से मांग की है कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवारों को उचित सरकारी मुआवजा
और सम्मान दिया जाए। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव, विधानसभा अध्यक्ष, एडवोकेट अब्दुल माबूद, जफर, सहित समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।



