रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद – अम्बेडकर नगर।आज दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को जमीयत उलमा अंबेडकर नगर की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठनात्मक मजबूती को लेकर अहम निर्णय लिए गए।
बैठक में सर्वसम्मति से यह तय पाया गया कि हाजी नगर अकबरपुर निवासी हाजी शमसुद्दीन का जमीयत उलमा के प्रति निरंतर समर्पण एवं उल्लेखनीय योगदान रहा है। उनकी इन्हीं सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें जमीयत उलमा अंबेडकर नगर का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इसके उपरांत जमीयत उलमा अंबेडकर नगर के पदाधिकारियों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरानजनरल सेक्रेटरी मौलाना फासीहुज्जमा साहब,नायब सदर मुफ्ती अफजाल,हंसवर हल्का सदर मौलाना मोहम्मद रेहान हलीमी,
नायब सेक्रेटरी मोहम्मद आमिर सिद्दीकी साहबने भी गुलपोशी कर जोरदार स्वागत किया और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
संगठन के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि हाजी शमसुद्दीन साहब की नियुक्ति से जमीयत उलमा अंबेडकर नगर को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा सामाजिक व धार्मिक कार्यों को नई दिशा प्राप्त होगी।



