रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद – अम्बेडकर नगर । भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्म दिवस के अवसर पर टांडा तहसील सभागार में सेवा, समर्पण और संवेदन शीलता का अनुपम दृश्य देखने को मिला।
उत्तर प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप तथा जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के आदेश पर उपजिलाधिकारी डॉ. शशिशेखर के नेतृत्व में टांडा तहसीलदार निखिलेश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा
गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में तहसील सभागार सहित पूरे तहसील परिसर में भारी संख्या में जरूरतमंद लोग एकत्रित हुए।
कम्बल पाकर गरीबों के चेहरों पर मुस्कान साफ झलक रही थी, जो इस आयोजन की सार्थकता को दर्शा रही थी। कम्बल वितरण कार्यक्रम घंटों तक चला, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा,
पूर्व जिलाध्यक्ष कपीलदेव वर्मा, पूर्व विधायक संजू देवी, रमेश कुमार गुप्ता सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्म दिवस पर
न केवल टांडा तहसील क्षेत्र बल्कि अन्य ग्रामीण इलाकों से भी लोग पहुंचकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि लगभग 1500 से अधिक कम्बलों का वितरण किया जा रहा है और यह अभियान अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार जारी है।
उन्होंने कहा कि अटल जी का जन्म दिवस पूरे देश और प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सिर्फ भाजपा पार्टी ही नहीं, बल्कि वे सभी लोग जिन्होंने अटल के कार्यकाल को देखा और समझा है, आज उनके विचारों और सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं।
पूर्व जिलाध्यक्ष कपीलदेव वर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आए। इसी भावना के अनुरूप केंद्र व प्रदेश सरकार “सबका साथ, सबका विश्वास” के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है।
सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र लाभार्थी सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। वहीं पूर्व विधायक संजू देवी ने कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति किसी कारणवश छूट गए हैं, उन्हें उपजिलाधिकारी डॉ. शशिशेखर के माध्यम से कम्बल उपलब्ध कराया जाएगा,
ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड में असहाय न रहे। बहरहाल, जिस प्रकार तेजी से बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के आदेश से
उपजिलाधिकारी डॉ. शशिशेखर एवं तहसीलदार निखिलेश कुमार के नेतृत्व में यह कम्बल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, वह अत्यंत सराहनीय है।
जरूरतमंदों के चेहरों पर आई मुस्कान यह संदेश देती है कि सेवा ही सच्ची राजनीति और मानवता की सबसे बड़ी पहचान है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष तेजस्वी जयसवाल सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी के साथ एसडीएम टांडा डॉक्टर शशिशेखर ने तहसील क्षेत्र के समस्त लेखपालों को यह निर्देश दिया की जिस तरह से ठंड बढ़ रही नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम गरीब जरूरतमंद लोगों तक कम्बल पहुंचाया जाए जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने और ठंड से बीमार ना पड़ने पाए ऐसे लोगों का विषेश रूप से ध्यान दिया जाना आवश्यक है।



